Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

उज्जैन। महिला ने स्वयं को कमरे में बंद कर साडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। झार्डा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने बताया रजनी पति जितेन्द्र (25) झार्डा का मायका बडावदा रतलाम में है। 2017 में उसकी शादी हुई थी। उसका एक बच्चा भी है।

रजनी ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को घर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस ने लोगों की मदद से मकान के उपर लगे पतरे हटाकर कमरे में प्रवेश किया और शव को फंदे से उतारा। मायके वालों ने ससुरालजनों पर प्रताडना का आरोप लगाया है। पीएम के बाद परिजनों के बयान लिए जाएंगे।

पिकअप वेन से केड़े जहरीली शराब जब्त

उज्जैन। पुलिस ने ग्राम खरसोद खुर्द में पिकअप वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा और उसमें भरे केड़ों को मुक्त कराने के साथ 60 लीटर जहरीली शराब भी जब्त की। ड्रायवर भाग निकला। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वाहन एमपी 43 जी 2915 को घेराबंदी पकड़ा जिसमें क्रूरतापूर्वक भरे गये 9 केड़े मुक्त कराए व 60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई।

ड्राइवर अकील भाग निकला जबकि क्लिनर आकाश उर्फ छोटू पिता ओमप्रकाश निवासी घोंसला थाना राघवी को गिरफ्तार कर म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 34-2 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

घायल महिला की मौत, डम्पर ने मारी थी टक्कर

उज्जैन। पत्नी के साथ बाइक से बाजार जा रहे युवक की बाइक को डम्पर चालक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हुए जिनमें से पत्नी की बीती रात मृत्यु हो गई। श्यामूबाई पति सीताराम निवासी मोडला थाना बडनगर अपने पति के साथ बाइक से खरसौदकलां जा रही थी तभी रास्ते में डम्पर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में श्यामूबाई व सीताराम घायल हुए। दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां श्यामूबाई की मृत्यु हो गई।

देर रात युवती हुई लापता

उज्जैन. शक्करवासा में रहने वाली युवती 19-20 जून की रात परिजनों के बीच सो रही थी और लापता हो गई। नागझिरी पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि शक्करवासा में रहने वाली 21 वर्षीय युवती 19 जून की रात भोजन के बाद परिवारजनों के साथ सो रही थी। देर रात उसकी मां रेणुका ने देखा तो बेटी नहीं दिखी। पति सुरेश के साथ उन्होंने तलाश किया और थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

बदमाश पकड़ाया

उज्जैन। आरपीएफ ने रेलवे का लोहा चोरी करने वाले विशाल पिता बद्रीलाल निवासी जबरन कालोनी को गिरफ्तार किया है। एक माह पहले विशाल ने चोरी की वारदात की थी जिससे चोरी का माल बरामद करने के प्रयास कर रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर