Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
जिला लोक अभियोजन अधिकारी नेमा को स्थानांतरण पर दी विदाई
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीजिला लोक अभियोजन अधिकारी नेमा को स्थानांतरण पर दी विदाई

जिला लोक अभियोजन अधिकारी नेमा को स्थानांतरण पर दी विदाई

ज्जैन। जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा का होशंगाबाद में इसी पद पर स्थानांतरण होने पर तथा राजेंद्र कुमार खांडेगर का होशंगाबाद से उज्जैन स्थानांतरित होने पर प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयालसिंह, शैलेंद्रसिंह परिहार, कैलाश पाटीदार, मनमोहन जोशी, वीरेन्द्र शर्मा, मस्तानसिंह छाबड़ा, दिनेश पंड्या, योगेश व्यास, जुबेर कुरैशी आदि ने अभिनंदन किया तथा बाबा महाकाल का चित्र भेंट किया। जिला लोक अभियोजक मिश्रीलाल चौधरी तथा उपसंचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास ने कहा कि नेमा का कार्यकाल सराहनीय रहा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर