शाहरुख खान की फिल्म पठान की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दर्शक बेसब्री से उनकी फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का पहला गाना जिंदा बंदा आज दोपहर 12:50 पर रिलीज हो चुकी है। जिसके बाद से जवान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि मूवि बड़े पर्दे पर 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म की खास बात यह है कि शाहरुख खान 31 साल बाद बाल्ड लुक में नजर आएंगे।दरअसल, शाहरुख खान ने आज सुबह एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया। जिसमें लिखा, “जवान की आवाज़.
गाना आज दोपहर 12:50 पर रिलीज़ होगा।” साथ ही, उसमें उन्होंने फिल्म की जानकारी देते हुए बताया कि गाना को तीन भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल है। केवल गाना ही नहीं यह फिल्म भी इन तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी।