श्राद्धपक्ष : पितृ शांति के लिए सिद्धवट पर दूध अर्पण के लिए श्रद्धालुओं की कतार

By AV NEWS

उज्जैन।सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष अब समापन की ओर है। आज श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी पर मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट, सिद्धवट सहित गयाकोठा पर पितृशांति और तर्पण कार्य के लिए दूरदराज से लोग आए हुए हैं। पंडितों द्वारा पूजन करवाया जा रहा है। दुग्धाभिषेक के लिए सिद्धवट और गयाकोठा पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई हैं।

सिद्धवट मंदिर के पुजारी पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रात: से भगवान सिद्धवट शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा दुग्धाभिषेक किया जा रहा है। वहीं शिप्रा में स्नान के लिए भी भीड़ लगी हुई है। मंदिर के समीप श्राद्धकर्म, तर्पण पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से करवाया जा रहा है।

इसी तरह गयाकोठा और रामघाट पर बड़ी संख्या में लोग तर्पण के लिए पहुंचे हैं। 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु देशभर से अपने पितरों की आत्मशांति हेतु सिद्धवट तीर्थ पर स्नान, श्राद्ध तर्पण एवं भगवान को दूध अर्पणकर प्रार्थना करेंगे। नृसिंह प्रेमी परिवार द्वारा कल सर्वपितृ अमावस्या पर रविवार को नृसिंह घाट पर सामूहिक तर्पण किया जाएगा। तर्पण का समय सुबह 7 से 9 बजे तक रहेगा।

Share This Article