Advertisement

उज्जैन:विद्युत शवदाह मशीनों ने छोड़ा साथ, दोनों बंद

कोरोना संक्रमितों के शवों का त्रिवेणी मोक्षधाम पर हो रहा अंतिम संस्कार, आज भी वेटिंग में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। इसे विडंबना कहे या काल का चक्र जब परिस्थितियां विपरीत हैं तो मशीनें भी साथ छोड़ रही हैं। चक्रतीर्थ स्थित विद्युत शवदाह गृह की दोनों मशीनों में इतने शवों का अंतिम संस्कार हुआ कि दोनों मशीनें बंद हो गईं। अब कोरोना संक्रमितों का त्रिवेणी स्थित मोक्षधाम की सीएनजी मशीन में अंतिम संस्कार हो रहा है। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों के शवों के अंतिम संस्कार के लिये चक्रतीर्थ स्थित विद्युत शवदाह गृह और त्रिवेणी स्थित मोक्षधाम की सीएनजी मशीन को आरक्षित किया था।

चक्रतीर्थ की विद्युत शवदाह गृह की एक मशीन पहले से बंद थी इस कारण एक ही मशीन में शवों का लगातार अंतिम संस्कार हो रहा था, लेकिन इस मशीन ने भी रात में साथ छोड़ दिया। दोनों मशीनें बंद होने के कारण अब कोरोना संक्रमित और संदिग्धों के शवों का त्रिवेणी मोक्षधाम की सीएनजी मशीन में अंतिम संस्कार हो रहा है। सुबह त्रिवेणी मोक्षधाम पर सामान्य के दो शव पहुंचे जबकि कोरोना संदिग्धों के 6 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इधर चक्रतीर्थ के चबूतरों पर शवों के अंतिम संस्कार की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। चबूतरों पर जगह नहीं मिलने के कारण शवों का जमीन पर अंतिम संस्कार का क्रम आज भी जारी रहा।

Advertisement

Related Articles