Advertisement

श्री शांतिनाथ जिनालय में नेमी कुमार की गोद भराई

भगवान नेमीनाथ के तप कल्याण को महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान नेमीनाथ स्वामी के तप कल्याणक महोत्सव को समारोह के रूप में मनाने के उद्देश्य से 10 अगस्त को विशाल नेम कुमार की बारात का आयोजन किया जाएगा। उसके पूर्व 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे लक्ष्मीनगर जिनालय में नेमी कुमार की गोद भराई का प्रसंग दर्शाया गया।

श्री विद्या कुम्भ चातुर्मास सेवा समिति द्वारा बताया गया कि आर्यिका श्री 105 दुर्लभमति माताजी ससंघ का चातुर्मास के अंतर्गत लक्ष्मीनगर जिनालय में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महापुरुषों और सातियों का आदर्श, संस्कार चिरकाल तक जीवित रखने के लिए प्रतिभा पल्लवन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

Advertisement

उसके पूर्व नेमी कुमार बने प्रिंस तेज कुमार गंगवाल की गोद भराई का आयोजन किया गया। सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य पंकज जैन को मिला। इस आयोजन में सभी समाजजनों ने नेमी कुमार की गोद भराई की। आर्यिका क्षमा मती माताजी एवं उज्जैन गौरव सुखदमती माताजी का चातुर्मास लक्ष्मी नगर जिनालय में चल रहा है वे भी धर्म सभा में विषेश रूप से उपस्थित थी।

Advertisement

Related Articles