अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों ने जीते पदक

उज्जैन। जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों ने 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 22 ब्रांस मेडल जीते। कोच मुकुंद झाला, परिक्षित पंड्या, शीतल राजावत ने बताया कि महाकाल गार्डन में उज्जैन कराते प्रमोशन एंड एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 6 से 16 साल तक के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
विद्यालय के चेयरमेन आनंद पंड्या, प्राचार्य सरोज वागले, प्रबंधक राहुल पंड्या, उपप्राचार्य पल्लवी दिवाकर, सीसीओ राखी मेहता ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में चयनित हुए।
Advertisement