Advertisement

जीवनदीप सेंटर में दानदाताओं का किया बहुमान

सेंटर पर स्नात्र पूजन संपन्न

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मातृहृदया साध्वी भगवंत अमितगुणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की पावन निश्रा में निर्माणाधीन जीवनदीप सेंटर पर भव्य स्नात्र पूजन संपन्न हुआ। सेंटर को दान देने वाले दाताओं का बहुमान भी इस मौके पर किया गया।

इस दौरान अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति कलावती यादव, तहसीलदार रुपाली जैन, समाजसेविका साशा जैन, स्नेहलता सोगानी, उषा मूथा, कल्पना सुराणा सहित 14 महिला मंडल मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीवनदीप के निर्माण में गोल्ड दानदाता के अंतर्गत नीलेश कुमार हुकुमचन्द जैन, हेमलता जयंतिलाल कोठारी, स्व. प्रेमचंद बापना की पुण्य स्मृति में हस्ते प्रमिला बापना, स्व. प्रतापचन्द स्व. चांदमल मेहता (एडवोकेट) की पुण्य स्मृति में, हस्ते मेहता परिवार, स्व. केशरीमल स्व. निर्मला, स्व. जितेंद्र की पुण्य स्मृति में हस्ते हेमा जैन नागदा, मानकुंवर रमणलाल जैन, श्री खाटू श्याम टेक्स., स्व. इंदिरा बेन की पुण्य स्मृति में राहुल प्रेमचंद्र कटारिया परिवार द्वारा 1 लाख 8 हजार रु. की राशि प्रदान कर अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करने वाले लाभार्थियों का बहुमान जीवनदीप परिवार द्वारा किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के लाभार्थी कांतिलाल रोमिल कुमार मारु परिवार द्वारा 14 महिला मंडलों का बहुमान किया गया। जीवनदीप के महेन्द्र नाहर द्वारा जीवनदीप महिला विंग की कोर कमेटी में चार संरक्षक व नौ बोर्ड मेंबर की विधिवत घोषणा की गई। संचालन परिधि दाता ने किया। आभार श्वेता चोपड़ा ने माना। जानकारी महिला विंग की सदस्य मेघना नाहर ने दी।

Advertisement

Related Articles