Advertisement

पौधारोपण कर मनाया जड़ी-बूटी दिवस

उज्जैन। पतंजलि योगपीठ परिवार, रघुप्रेम सेवा फाउंडेशन, वृक्ष मित्र सेवा समिति ने 4 अगस्त को विश्व विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर ’जड़ी-बूटी दिवस’ मनाया गया। मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव और एस.एन. कृष्णा हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. आकांक्षा यादव थीं। रघु प्रेम सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधीर यादव, महिला पतंजलि योगपीठ सोशल मीडिया संगठन की प्रदेश प्रभारी सुषमा सुधीर यादव, भारत स्वाभिमान के सोशल मीडिया राज्य प्रभारी संजय शर्मा, जिला प्रभारी श्रुति पैठने और वृक्ष मित्र समिति के अध्यक्ष अजय भातखंडे, प्रवीण साठे, श्रीकांत पैठने मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

 

पूजन कर किया पौधारोपण
उज्जैन। एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब उज्जैन अवंतिका एवं दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में तिरुपति सिल्वर कॉलोनी, शिव मंदिर प्रांगण पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीपक जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रकाश चित्तौड़ा, पूर्व सभापति सोनू गहलोत, राकेश भार्गव, मंदिर समिति अध्यक्ष दिलीप जैन, झोन चेयरपर्सन दिनेश राठौर, क्लब अध्यक्ष रवि श्रीमाली, लायन शरद शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, कैलाश सोनी, मनोज शाह, गजेंद्र पांडे एवं अन्य समिति सदस्यों द्वारा मंत्रोच्चार और वृक्षों के पूजन कर रोपण किया गया।

Advertisement

 

पौधारोपण कर मनाया मित्रता दिवस
उज्जैन। श्री माधव क्लब में महिला एवं पुरुष माधव तैराकी ग्रुप द्वारा प्रात: काल सूर्य नमस्कार का योग मंत्र उच्चारण के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर मित्रता में किसी तरह की कटुता ना आए एवं सुख दुख में साथ रहने की शपथ ली। क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील हुकमचंद कछवाय, डॉ. संदीप चौरसिया, क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तैराकी ग्रुप संरक्षक मांगीलाल बाहेती, डॉ. सुधीर गवारीकर, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. राकेश सोनकर, रितेश धारीवाल, पं. राकेश दीक्षित, प्रदीप सोमानी, विष्णु गोयल, वी.के. गोयल, रवि लंगर, आनंद गहलोत, आनंद अग्रवाल, अजीत सिंह ठाकुर, डॉ. आभा जैन ने अपने विचार रखे।

Advertisement

 

कांवड़ यात्रियों का सम्मान किया
उज्जैन। श्री रामी माली समाज धर्मशाला नरसिंह घाट पर ग्राम सलवा (बडऩगर) से पधारे कावड़ यात्रियों धर्मशाला अध्यक्ष आनंदीलाल सोलंकी के नेतृत्व में किया गया। करीब 200 कावड़ यात्री उज्जैन आए थे। समाज अध्यक्ष द्वारकाधीश चौहान, भगवान पटेल, लक्ष्मण पटेल, ओम प्रकाश हारोड, पार्षद प्रेमलता ओमप्रकाश रामी, महेंद्र रामी, लक्ष्मी नारायण चौहान, दुर्गेश वर्मा मौजूद थे। संचालन गजानंद रामी ने किया एवं आभार किशोर भाटी ने माना।

Related Articles