Advertisement

आरबीएल बैंक ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को एम्बुलेंस भेंट की

उज्जैन। आरबीएल बैंक ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस दी है। निगम सभापति कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य में कॉलेज डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर को एम्बुलेंस की चाबी आरबीएल बैंक के प्रदेश क्लस्टर हेड विवेक अग्रवाल ने सौंपी। डॉ. वीके महाडिक, डॉ. मंजू पुरोहित, शिवा पांडे, फ्रीगंज शाखा प्रबंधक आयुष पंड्या आदि मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बच्चों के हाथों से बनी राखी का प्रदर्शन

Advertisement

उज्जैन। जिला विधिक सहायता केंद्र की सहायता से जिला न्यायालय परिसर में विशेष बच्चों के हाथों से बनी राखी का प्रदर्शन किया गया। श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं मां शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों ने यह रक्षासूत्र बनाए थे। जिन्हें सराहा और खरीदा गया। सुधीर भाई ने बताया कांता गोयल, मोनिका गोयल एवं गौरी गोयल के सहयोग से यह आयोजन हुआ।

Advertisement

Related Articles