Advertisement

सेन समाज की बैठक में सामूहिक विवाह

म.प्र. गुजराती सेन समाज कल्याण समिति और जिस्टर्ड युवा संगठन ने किया था आयोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। म.प्र. गुजराती सेन समाज कल्याण समिति व रजिस्टर्ड युवा संगठन उज्जैन की बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा बाहुबली ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलनाथ मार्ग स्थित सुरभि गॉर्डन में आयोजित कार्यक्रम में सेनजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। दिवंगत मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय परिसर उज्जैन में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय-व्यय का ब्यौरा समाजजनों के बीच प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक भरत भाटी ने की। विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षक और समाजसेवी गौरीशंकर वर्मा आष्टा वाले थे। अतिथि सीके सोलंकी (रि.डीएसपी), महेश मालवीय भोपाल, कचरूलाल भीमाखेड़ा, उमेश भाटी, राधेश्याम वर्मा रंथभंवर, राज वर्मा पार्षद देवास, शैलेंद्र वर्मा तराना, पवन वर्मा, सुभाष भाटिया, संतोष वर्मा सांवेर, शिवनारायण सोलंकी नागदा, मणिशंकर वर्मा शाजापुर थे। संचालन प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा और राकेश राजहंस ने किया। आभार सम्मेलन अध्यक्ष संतोष भाटी ने माना।

Advertisement

Related Articles