Advertisement

इंदौर से दक्षिण दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर शहर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।

 

ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरादास नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 09 रातें और 11 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंदम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 18 हजार 200, थर्ड एसी श्रेणी का 29 हजार 500 और सेकेंड एसी श्रेणी का किराया 39 हजार रुपए निर्धारित किया गया है।

Advertisement

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।

इंदौर: 0731-2522200, 8287931723, 9321901866

Advertisement

भोपाल: 8287931729, 8287931725, 9321901862

जबलपुर: 0761-2998807, 9321901832, 9987931729

Related Articles