Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसैनिक भाइयों के लिये भेंट किये रक्षा सूत्र

सैनिक भाइयों के लिये भेंट किये रक्षा सूत्र

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: मेरी संवेदना वेल फेयर सोसायटी द्वारा देश की सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के लिए रक्षा सूत्र राखियां भेंट की। सचिव आभा बांठिया ने बताया की संस्था द्वारा संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते को रक्षा सूत्र राखियां भेंट की गई, जो लगातार कई वर्षो से रक्षाबंधन के अवसर पर सैनिक भाइयों की कलाइयों पर बांधती आई हैं।

इस अवसर पर विशेष रूप से संस्था अध्यक्ष मनीषा सुराणा, सीता शर्मा, हंसा वत्स, तरुणा जोशी, कुसुम तरवेचा, जूली, रानी, वैशाली संघवी आदि सदस्य उपस्थित थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर