बैंक से फायनेंस हुए ट्रक के सौदे में धोखाधड़ी की

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महिदपुर में रहने वाले तीन लोगों ने एक युवक से फायनेंस ट्रक का सौदा किया और रुपये लेकर अनुबंध कर लिया लेकिन बाद में उसे न तो ट्रक दिया न ही रुपये लौटाये जिस पर नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने बताया कि दीपक पिता मायाराम जायसवाल 44 वर्ष निवासी नंदराम की चाल नीलगंगा ने राम डोडिया निवासी दुबली महिदपुर, बंटी उर्फ शेख नौशाद निवासी महिदपुर और प्रकाश परमार निवासी राघवी से ट्रक का सौदा 3 लाख 15 हजार रुपये में किया था। अनुबंध के समय तय हुआ था कि बैंक से फायनेंस उक्त ट्रक की किश्तें बेचने वाले को चुकानी होगी।

अनुबंध के बाद उक्त लोगों ने दीपक से 1 लाख 50 हजार रुपये नगद लिये व 1 लाख 65 हजार रुपये का चैक लिया लेकिन ट्रक नहीं सौंपा। कुछ दिनों टालने के बाद तीनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिये। दीपक ने थाने पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

Related Articles